समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं को बीआरसी कादीपुर में उपकरण बांटे गए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कादीपुर,विशिष्ट अतिथि बीएसए सुल्तानपुर एवं DC समग्रशिक्षा सुल्तानपुर रहे,एलिम्को के तहत 93 बच्चों को उपकरण बांट कर अनुग्रहित किया गया।जिनमे बांटे गए उपकरणों में ट्राईसाईकिल,छोटी बड़ी,व्हील चेयर,छोटी बड़ी,कान की मशीन,सीपी चेयर,ब्रेदलकिट एमआरकिट,रो लेटर,स्मार्टकेन,स्पेशल जूते,बैसाखी आदि उपकरण कार्यक्रम स्थल पर ही बांटा गया कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव जी ने किया तथा कार्यक्रम में रणविजय सिंह, दयाशंकर मौर्य,चन्द्रपाल राजभर,श्याम सुंदर यादव (रिसोर्स टीचर),जयप्रकाश वर्मा,राजेंद्र बर्नवाल,अभय वर्मा,राजकुमार राजभर,मुन्ना गौतम,अमूल प्रताप,संतोष यादव, आदि सम्मानित जनों के साथ अभिभावक उपस्थित र
Total Page Visits: 915 - Today Page Visits: 1