बिन्दकी कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम-एसपी
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रमेश ने सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर बिन्दकी कोतवाली पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनका निराकरण किया। समाधान दिवस में नौ शिकायतों में चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि नाली, चकरोड व सड़क पर अवैध कब्जों को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम हटवाने का काम करे।
समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नाली, चकरोड व सड़क पर अवैध कब्जे के जो मामले लम्बित हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर संयुक्त टीमे जाकर निस्तारण करायें। यदि टीमों के निस्तारण करने में कोई दिक्कत आती है तो शीर्ष अधिकारियों की मदद लें। डीएम ने लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित किया कि जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन ईमानदारी के साथ किया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई पात्र छूटने न पाये। पुलिस अधीक्षक रमेश ने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों की समस्याओं का निष्पक्षता से निस्तारण किया जाये ताकि शासन की मंशा को अमलीजामा पहनाया जा सके। समाधान दिवस के मौके पर कब्जा पहुंचे जिलाधिकारी को लोगों ने बताया कि बिन्दकी चौराहे पर कई दिनों से खराब ट्रान्सफार्मर को बदला नहीं जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को तत्काल सुधार करवाने के निर्देश दिये। अवर अभियन्ता द्वारा इस मामले में लापरवाही पर कड़ी फटकार भी लगायी। इस मौके पर एसडीएम प्रहलाद, सीओ अभिषेक तिवारी, प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
समाधान दिवस पर डीएम-एसपी पहुंचे बिन्दकी कोतवाली
Total Page Visits: - Today Page Visits: