फतेहपुर। समाजसेवी एवं पार्वती कानवेन्ट स्कूल तथा चन्द्रिका प्रसाद पब्लिक स्कूल के संस्थाक बाबू चन्द्रिका प्रसाद त्रिवेदी की पुण्यतिथि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मनाई। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 55 दिव्यांग, निर्धन, विधवा एवं बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तत्पश्चात बाबू जी स्मृतियों में पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
समाजसेवी बाबू चन्द्रिका प्रसाद त्रिवेदी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम पूर्व विधायक प्रेमदत्त तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं महामण्डलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होने समाजसेवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात 55 विकलांग, निर्धन, विधवा तथा बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये गये हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य काम है। उन्होने सभी संस्थाओं के लोगों से गरीबो की अधिक से अधिक मदद करने का आहवान किया। तत्पश्चात बाबू जी स्मृतियों में पुस्तक का विमोचन भी किया गया। आयोजक प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने आये हुए अतिथियां का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डा0 चन्द्र कुमार पाण्डेय, शिवशरण सिंह चौहान अंशुमाली, रविशंकर अवस्थी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर त्रिवेदी, यशवंत सिंह, बृजमोहन गुप्ता, किशन मेहरोत्रा, अशोक तपस्वी, अतुल दीक्षित, स्वामी राम आसरे आर्य आदि मौजूद रहे।