समझौते के आधार पर राजी-खुशी विदा हुए तीन जोड़ें
मो0 एहतशाम जाफ़र
सी आई बी इंडिया न्यूज
जनपद कुशीनगर
महिला थाना में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसिलिंग कर प्रभारी निरीक्षक विभा पांडेय ने
समझौते के आधार पर राजी-खुशी विदा हुए तीन जोड़े
पडरौना। रविवार को महिला थाना परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। इसमें कुल छह मामले आए, जिसमें तीन को मौके पर ही सुलझा लिया गया और वे जोड़े राजी-खुशी से अपने घर लौट गए, जबकि तीन मामले अन्य विवाद से संबंधित होने के कारण उन्हें किसी अन्य दिन पुन: बुलाया गया।
महिला थाने की एसओ विभा पांडेय ने बताया कि रविवार को कुल छह मामलों में से तीन मामले परिवार से संबंधित थे। उनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य तीन जोड़े को अगले रविवार को बुलाया गया है।
Total Page Visits: 862 - Today Page Visits: 1