समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी कादीपुर पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी राजेश प्रजापति जी ने किया और सभी को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को जानने पर बल दिया मास्टर ट्रेनर दीनानाथ पांडे ने ncf-2005 के पांचों मार्गदर्शक सिद्धांत पर प्रोजेक्टर के माध्यम से चर्चा की मास्टर ट्रेनर अमरीश पांडे जी ने बताया कि हमारी कक्षा में सभी बच्चों को सीखने का समान अवसर मिले इसमें लिंग जाति कमजोर आदि के आधार पर कोई भेदभाव ना हो हमारे शिक्षा के अधिकार कानून में भी शिक्षकों से अपेक्षा की गई है कि बच्चों को विद्यालय में भयमुक्त वह आनंद आई वातावरण में सीखने का अवसर मिले मास्टर ट्रेनर जगन्नाथ रावत ने स्कूल लीडरशिप पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन की चर्चा व समीक्षा हमें अपने स्टाफ के साथ नियमित करने की आवश्यकता है जिससे हमें अपने शिक्षण कार्य की समीक्षा वह अपेक्षित सुधार करने का अवसर मिलेगा स्वास्थ्य व स्वच्छता पर चर्चा करते हुए विजय सिंह ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में साफ सफाई करने की आदतों का विकास करना होगा इससे बच्चे बीमारियों से बचेंगे शिवकुमार तिवारी जी ने कहा कक्षा शिक्षण में आईसीटी के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि समय के साथ हमें अपने शिक्षण विद्या में इसका प्रयोग करना चाहिए इससे बच्चों को सीखने में आनंद आएगा मास्टर ट्रेनर विजय सिंह ने समावेशी शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की गयी और प्रशिक्षण में चंद्रपाल राजभर,डॉक्टर सुरेश चंद्रपाल मनिंदर यादव,रामचंद्र वर्मा, अंजली लाल,अशोक अशोक यादव,संदीप शर्मा,सविता गौतम, जागृति सिंह,रीमा वर्मा,अंशु , आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया
समग्र शिक्षा अभियान( निष्ठा) के तहत बीआरसी कादीपुर में प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस
Total Page Visits: 1717 - Today Page Visits: 1