खाद्य सामग्री वितरित करने साथियों संग जाते सभासद मो0 आरिफ गुड्डा
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले अहमदगंज वार्ड के सभासद मो0 आरिफ गुड्डा ने लाक डाउन के चलते असहाय, मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों व अत्यंत परेशान लोगों को उनके घर तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया। रविवार को उन्होने अपने समर्थकों संग वार्ड में घूम-घूमकर ऐसे लोगों की मदद की। सभासद के इस कार्य की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
सभासद मो0 आरिफ गुड्डा ने पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कराया। इसके उपरान्त 125 गरीब परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री के तहत दस-दस किलो पैकेट का वितरण किया। इस राहत सामग्री में आटा, चावल, आलू, प्याज, शक्कर, कड़वा तले, साबुन, नमक शामिल है। सभासद श्री गुड्डा ने कहा कि गरीबों की सेवा करना व भूखों को खाना खिलाना सच्ची मानव सेवा व देश भक्ति है। उन्होने कहा कि राहत सामग्री का वितरण आगे भी चलता रहेगा। पहला प्रयास यही होगा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सुनील शुक्ला व मो0 शहजादे जुगनू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जनपद के सभी सक्षम लोगों से अनुरोध करते हैं कि अपने-अपने मुहल्ले में हर व्यक्ति का सहयोग करें। इस महामारी से लड़ने के लिए यदि तीन महीना का भी लाक डाउन रहा तो कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। इस मौके पर नूर अहमद पप्पू, शहंशा, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे।
सभासद ने गरीबों के बीच पहुंचायी खाद्य सामग्री
Total Page Visits: 325 - Today Page Visits: 2