सदस्यता अभियान में आधा सैकड़ा लोगों ने थामा भाजपा का दामन
– सरकार की योजनाओं के बल पर लक्ष्य से अधिक बनेंगे सदस्य- मानवेन्द्र
फतेहपुर। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये गए सदस्यता अभियान के क्रम में जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने मोबाइल पर मिस कॉल दिलाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
भारतीय जनता पार्टी पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर साथ आये देश बनाये नारे के साथ सदस्यता अभियान का केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह द्वारा मोबाइल नम्बर 8980808080 पर मिस कॉल दिलाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा लगातार गरीबो, पिछडो, कमजोर वर्ग के लोगो के लिए योजनाये चालकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जातियों एव धर्म के लोगो को भेदभाव रहित दिलाये जाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओ से केन्द्र सरकार द्वारा जारी अनेक योजनाएं जिसमे आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, दींन दयाल विद्युतिकरण योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ पाये हुए लोगो को जोड़ कर पार्टी को मजबूत किये जाने का आह्वान किया। वही जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दूसरा कार्यकाल मिला है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा भले ही जनपद को 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया हो लेकिन कार्यकर्ता संगठन के दम पर डेढ़ लाख नए सदस्य बनकर कीर्तिमान बनाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर प्रभारी प्रकाश वर्मा, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक करन सिंह पटेल, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता बबलू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, डा देवाशीष पटेल, अन्नू श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, नीरज सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री सिंह, कविता रस्तोगी, घनश्याम द्विवेदी, अजय कछवाहा आदि मौजूद रहे।
सपा नेता समेत आधा सैकड़ा भाजपा में हुए शामिल
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के नेता रहे अजय सिंह रिंकू लोहारी व जिला पंचायत सदस्य बेरा गढीवा सांखी लाल के नेतृव में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व ग्राम सभा सदस्यों समेत आधा सैकड़ा लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत पार्टी के जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ ने शामिल होने वाले नये कार्यकर्ताओ का फूलमलाओ से लादकर जमकर स्वागत किया। शामिल होने वाले सदस्यों में गुलाब यादव अजय प्रधान, सोनू दीक्षित, जितेंद्र सिंह, रामेश्वर परणीत तिवारीं, प्रदीप सिंह, पियूष सिंह, पुष्कर सिंह, कुलदीप शुक्ला समीत आधा सैकड़ा लोग रहे।