फर्जी लूट
रिपोर्ट-सलीम अहमद /बिजनौर
पुलिस ने एक ऐसी फर्जी लूट का खुलासा किया है , जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाओगे ,जी हां सगे भाई ने ही अपनी सगी बहन के साथ किराए के लुटेरो द्वारा झूठी लूट कराकर , अपनी ही बहन के खून पसीने की कमाई पचास हजार रुपये की रकम लुटवा दी थी. महज इसलिए की सगा भाई खुद कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था .
गौरतलब है की 15 दिन पहले दिन दहाड़े बाइक पर सवार भाई बहन बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर की और जा रहे थे की इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों तमंचे के बल पर बहन से 50 हजार रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे l मोके पर पहुंची पुलिस ने लूट की जाँच पड़ताल की तो फर्जी लूट का सच सामने आया …. सिकंदर से जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए l सिकंदर कई महीनो से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था l जिसकी वजह से भाई ने ही योजनाबंध तरीके से अपने किराए के लुटेरों के साथ अपनी सगी बहन से 50 हजार रुपये की रकम लुटवा दी l हालाँकि पुलिस ने सिकंदर के पास से कुछ लूटी रकम भी बरामद कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है .
Total Page Visits: 2309 - Today Page Visits: 1