फतेहपुर। जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को त्योहारों की खुशियो को बाँटने व उन्हें समाज का अंग बताकर मुख्यधारा से जोड़ने के लिये सखी मानव सेवा समिति व ओम जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रबंधिका नमिता सिंह ने जिला जेल के बन्दियों के बीच जाकर उन्हें चॉकलेट, बिस्किट, लईया व नमकीन समेत महिलाओ व पुरुषों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां का वितरण किया। त्यौहार के समय उपहार पाकर जेल की चार दीवारी में कैद बन्दियों के चेहरे खिल उठे। मुख्य कारागार अधीक्षक विनोद कुमार ने संस्था द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधिका नमिता सिंह ने कहा कि जेल में बन्दी भी इसी समाज का एक हिस्सा है इन्हें त्योहारों की खुशिया देने से जेल के बाहर आने के बाद यह सभी लोग समाज में आसानी से जुड़ सकेंगे। और आसानी से मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में किसी कारण बन्द महिलाओं की स्थिति को लेकर उनके संगठन द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे है। इस मौके पर जेलर अलोक शुक्ला, शिव देवी अग्रहरि, ब्रजेश पाण्डेय, अरुण कुशवाहा, अभिजीत पटेल, किरण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
सखी मानव सेवा समिति ने जेल में बन्दियों को बांटी जरुरत की सामग्री
Total Page Visits: 926 - Today Page Visits: 1