संस्कार केन्द्र के बच्चों को बांटे टिफिन व बिस्कुट
फतेहपुर। रामनारायण आचार्य द्वारा संचालित सेवा बस्ती निःशुल्क संस्कार केन्द्र के 101 बच्चों को युवा समाजसेवियों द्वारा स्टील के टिफिन व बिस्कुट वितरित किये गये। टिफिन व बिस्कुट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। युवा समाजसेवी शेखर व अमित सोनी ने प्रेरित होकर गढ़ीवा, कबाड़ी मार्केट व विनोवा नगर के 101 बच्चों को टिफिन व बिस्कुट वितरित किये। इसी तरह विगत माह भी समाजसेविका मीरा अग्रवाल द्वारा 40 बच्चों के बीच पांच-पांच किलो चावल, गेहूं, खरबूजा, चप्पले आदि का वितरण किया गया था। संस्था की पहल पर प्रेरित होकर समाजसेवियों द्वारा किये जा रहे इस पुण्य कार्य की सभी ने सराहना की।
Total Page Visits: 5088 - Today Page Visits: 1