फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव में एक युवक ने गांव के बाहर जंगल में नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव निवासी देव कुमार यादव अपनी बहन की ससुराल हथगाम थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव गया था। जहां उसने संदिग्ध हालत में गांव के बाहर जंगल में नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका हुआ शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोग इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर चल रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट – शमशाद खान,फतेहपुर