बसपा के बड़े नेताओं ने संगठन दुरूस्त रखने की दी हिदायत
बसपा की बैठक में भाग लेते कोआर्डिनेटर व अन्य
फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी जिला कमेटी की बैठक में विधानसभावार संगठन की कमेटियों की गहन समीक्षा की गयी। जिसमें सभी विधानसभा अध्यक्ष जहां पास हो गये। वहीं हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष कमलेश गौतम को अनुत्तीर्ण घोषित करते हुए सुल्तानपुर घोष के मोहम्मदपुर गौंती निवासी सुनील कुमार गौतम को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अध्यक्ष नामित कर दिया। शीर्ष नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला, विधानसभा, सेक्टर व भाईचारा कमेटियों की समीक्षा कर जिम्मेदार दुरूस्त कर लें।
सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली, कोआर्डिनेटर डा0 अशोक गौतम, अम्बरेश बहादुर भारती, डा0 जगन्नाथ पाल, राजू गौतम, टिकेश गौतम, विनोद बाकड़ी, डा0 अजमल खान ने भी शिरकत की। शीर्ष नेताओं ने भाईचारा कमेटियों के चल रहे गठन की समीक्षा की। गठन में और भी अधिक तेजी लाने की हिदायत जिला प्रभारियों को दी। तत्पश्चात विधानसभावार कमेटियों की भी समीक्षा की गयी। जिसमें हुसैनगंज को छोड़कर सभी कमेटियों का कार्य बेहतर मिला। इस पर हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष कमलेश गौतम को हटाकर सुनील कुमार गौतम को नया अध्यक्ष नामित किया गया। शीर्ष नेताओं ने कहा कि सेक्टर कमेटियों की भी पदाधिकारी समीक्षा कर उन्हें दुरूस्त करने में जुट जायें। ताकि विधानसभा चुनाव के समय आसानी हो सके। इस मौके पर पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय, पूर्व विधायक सुखदेव वर्मा, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, प्रदीप गर्ग, महेश मिश्रा, मो0 आसिफ, विनोद गौतम, वकील अहमद, जैद अहमद, कसीम अहमद उर्फ दरोगा, वीर प्रकाश लोधी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन समीक्षा में फिसड्डी हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष हटाये गये
Total Page Visits: 1248 - Today Page Visits: 1