पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार पर बांसडीह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सैदपूरा में स्थित बाबा सैदनाथ के मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बाबा सैदनाथ के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना तथा आसपास के सभी शिव मंदिरो जैसे कि बाबा मझोश नाथ ,अवनी नाथ,शोक हरण नाथ,शिव मंदिरों में पूजन अर्चन की धूम रही। श्रद्धालु नर नारियों ने भोले बाबा को बिल्वपत्र पुष्प,भांग,धतूरा आदि। विविध सामग्रियों से पूजन अर्चन कर पुण्य एवं यश की कामना की इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। जो देर शाम जहां दिन भर घंटा घड़ियाल गूंजते रहे। रिमझिम फुहारों के बीच हर हर महादेव के उद्घोष से वायुमंडल गूंज उठा। वही मंदिर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी यहां पर सच्चे दिल से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है
Total Page Visits: 5392 - Today Page Visits: 1