फतेहपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद शाखा के बैनर तले प्राथमिक संवर्ग शिक्षकों ने चौदह सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित चौदह सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा। महासंघ के बैनर तले शामिल शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।
महासंघ के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह के नेतृत्व में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते रहे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि नवीन पेंशन योजना शिक्षकों के लिए अहितकारी है। इसलिए नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाये। शिक्षामित्र तदर्थवार समाप्त कर चयन एवं नियुक्ति स्थाई आधार पर करने, प्राथमिक शिक्षा का स्वरूप यथावत रखने, सम्पूर्ण देश में सेवानिवृत्त की आयु, सेवा शर्तें, वेतनमान व भत्ते आदि केन्द्र के समान निर्धारित करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने, प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों को विधान परिषद में मत देने का अधिकार प्रदान करने आदि मांगे प्रमुख हैं। इस मौके पर प्रशांत सिंह पटेल, केशव अग्निहोत्री, अंकित अग्रहरि, सतेन्द्र शुक्ल, प्रदीप कुमार, विनय प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर आदि रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट – शमशाद खान,फतेहपुर