डाक बंगले में जिला प्रमुख का माला पहनाकर स्वागत करते शिवसैनिक
फतेहपुर। शिवसेना के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों शिव सैनिक जीटी रोड स्थित डांक बंगले में नवनियुक्त जिला प्रमुख के स्वागत में एकत्र हुए। प्रथम नगर आगमन पर जिला प्रमुख का वाहन जैसे ही शिवसैनिकों के बीच आया तो शिव सैनिकों ने शिवसेना जिंदाबाद, चन्दन सिंह जिंदाबाद, ज्ञान सिंह जिंदाबाद, जय भवानी जय शिवाजी आदि गगन भेदी नारे लगाते हुए माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत समारोह में प्रदेश सचिव चन्दन सिंह चौहान ने भी शिरकत की। शिवसैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख ज्ञान सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पार्टी को जनपद में गांव-गांव, नगर-नगर व बूथ सेक्टर तक कमेटियों को बनाकर जनता के हित की लड़ाई लड़कर सेवा करनी है। प्रदेश सचिव चन्दन सिंह चौहान ने कहा कि सभी शिव सैनिक सक्रियता के साथ कार्य करें जनहित के लिए अगर शासन-प्रशासन से भी भिड़ना पड़े तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर डा0 सुशील त्रिपाठी, मयंक शर्मा, विजय सेंगर, अरिमर्दन सिंह, श्रवण कुमार दीक्षित, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, श्रीमती जांहवी रस्तोगी, देवेन्द्र सिंह, सोनू ठाकुर, डीडू रस्तोगी, अंगद सिंह चंदेल, सचिन कुमार, आशीष कुमार, श्रीराम अग्निहोत्री, डा0 पुष्पेन्द्र यादव, राम सुजान सिंह, ओम प्रकाश साहू, महेंद्र सिंह, अजय त्रिपाठी, अंकुश तिवारी एडवोकेट, घनश्याम सोनी, फूल सिंह भदौरिया, अशोक विश्वकर्मा, झल्लर सिंह गौतम, मो0 अनवार अली एडवोकेट, मो0 रशीद, अंकित सिंह, रमेश कुमार, सोनू शर्मा, राकेश मौर्या व महबूब आलम अंसारी आदि मौजूद रहे।