बैठक करते शिवसैनिक
फतेहपुर। शिवसेना जनपद इकाई ने पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों की मांग पर जिला सहित नगर व सभी फ्रन्टल इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। नई कमेटियों में सक्रिय एवं ऊर्जावान सैनिकों को काम करने का मौका दिया जायेगा।
जिला प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव चंदन सिंह चौहान ने शिरकत की। बैठक में मौजूद जिले के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने विचार रखते हुए मांग की कि वर्षों से लगातार चली आ रही पुरानी कमेटियों को भंग कर नई कमेटियां गठित कर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी जाये। जिला प्रमुख ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर नई कमेटियों का गठन कर दिया जायेगा। प्रदेश सचिव ने कहा कि अब जिले में शिवसेना को बुलन्दियों पर पहुंचाने के लिए ऊर्जावान शिवसैनिकों को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। गांव-गांव, नगर-नगर सदस्यता अभियान चलाकर बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जायेगा। बैठक का संचालन अरिमर्दन सिंह ने किया। इस मौके पर लकी साहू, डा0 सुशील त्रिपाठी, विकास सिंह, शोभा सिंह, संतोष पासवान, शकुन्तला सिंह, जान्हवी रस्तोगी, पूजा विश्वकर्मा, शेभा लोधी, मंजू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग रहे।
शिवसेना की जिला सहित सभी इकाईयां भंग
Total Page Visits: 909 - Today Page Visits: 1