शहीदों की याद में एक शाम सुल्तानपुर में
शहीद हुए अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहा अटेवा सपरिवार,
वीडियो व्हाट्सएप पर है
सुल्तनपुर आज दिनाँक 14/०२/२०२०को पुलवामा में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों की शहादत को नमन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत रहे स्वर्गीय डॉक्टर राम आशीष सिंह जी की शहादत को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर अटेवा परिवार साथ मिलकर जनपद सुलतानपुर के सभी भाई, बहनों मित्रों,के साथ मिलकर समस्त शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी, संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री एवं पदाधिकारी,ब्यापारी, बुद्धिजीवी, वकील, छात्र,नवजवान, किसान,समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के समस्त स्वमसेवी बंधु, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के जाँबाज पत्रकार साथी बंधुओं, के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला गया।इस अवसर पर अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा, सुरेंद्र कुमार मौर्या (अटेवा), मनोज कुमार सिंह (अटेवा), मोहम्मद हाफिज (अटेवा),अरुण कुमार सिंह ब्लाक अध्यक्ष अटेवा कादीपुर ,अंबिकेश प्रताप सिंह (अंतर्जनपदीय जिला अध्यक्ष )अटेवा सोशल मीडिया प्रभारी कादीपुर चंद्रपाल,वेद प्रकाश मिश्रा मंत्री (उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश,सम्मानित शिक्षक मधुकर पटेल,रवि शंकर मिश्र अटेवा ब्लॉक कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार,सराय रानी के सम्मानित अध्यापक जयप्रकाश सर, विनोद कुमार,राजबहादुर यादव ,विनोद कुमार यादव ,यंत्रीप्रसाद,आनंद यादव,आनंद विश्वकर्मा,देवी प्रसाद पाल,राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश मौर्य,संजय शर्मा, लालजी वर्मा ,राजेंद्र आदि विशाल जनसैलाब शामिल रहा
इंद्रपाल राजभर ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
Total Page Visits: 584 - Today Page Visits: 2