फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर महेशपुर मठेठा गांव निवासी स्व0 उदय प्रताप सिंह के पुत्र गुलाब सिंह को 14 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरूद्ध 60 एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Total Page Visits: 1194 - Today Page Visits: 1