निर्धन व्यक्तियों को जूता-चप्पल वितरित करते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नितिन गुप्ता की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर निर्धन लोगों को वस्त्र, व जूते-चप्पल आदि का वितरण किया। ठण्ड के इस मौसम में जरूरी सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने व्यापार मण्डल के इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।
शहर क्षेत्र के कलक्टरगंज मुहल्ला स्थित साईं मंदिर में उद्योग व्यापार मण्डल ने नितिन गुप्ता की स्मृति में निर्धन लोगो को वस्त्र वितरण किये। जिसमें शर्ट, पैन्ट, बनियाइन, स्वेटर, जूते चप्पल आदि रहे। वस्त्र पाने वाले व्यक्तियों में अंकित, शनि, लवकुश, फूल सिंह, अनुज, चन्द्रसेन, अंकुश, प्रदीप, विनय, मान सिंह, रितेश, बृजेश, मनीष, शेलेन्द्र, पिन्टू, पंकज आदि शामिल रहे। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने वस्त्र जूते चप्पल वितरित करते हुए अपने सन्देश में कहा कि निर्धन लोगो की मदद करना ईश्वरीय प्रार्थना के समान है। मानवीय सेवा खुशी के साथ आशीर्वाद प्रदान करता है। वंचित निर्धन लोगो की मदद हेतु उद्योग व्यापार मण्डल व पूर्व एनसीसी कैडेट्स सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता रहेगा। पूर्व एनसीसी कैडेट अमरेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए कहा कि समाजसेवा में एनसीसी कैडेट्स सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता रहा है व करता रहेगा। इस अवसर पर राजन गुप्ता, सौम्या सिंह, सुनील वर्मा, अमरेन्द्र शर्मा, गंगाराम, सूरज, अजय कुमार, अनूप कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्यापार मण्डल ने 25 निर्धन व्यक्तियों को बांटे वस्त्र
Total Page Visits: 896 - Today Page Visits: 1