शहर की सीवर समस्या सहित रोजगार का सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए खड़े कांग्रेसी
फतेहपुर। एक दिवसीय भ्रमण पर यहां आयी प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को कांग्रेसी शहर की प्रमुख सीवर समस्या सहित मेडिकल कालेज व रेल कोच कारखाने में स्थानीय लोगों से पच्चीस फीसदी रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर विश्राम स्थल एनटीपीसी गेस्ट हाउस पहुंचे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों ने राज्यपाल से मिलवाने में जब नानुकुर किया तो कांग्रेसी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच राज्यपाल ने जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल को अनुमति देकर बुलवाया और ज्ञापन लिया।
बताते चलें कि राज्यपाल के आगमन को लेकर कांग्रेसियों ने जिले की समस्याओं से सम्बन्धित मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन देने का मन बना लिया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने बताया कि गुरूवार को जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से मिलने हेतु आग्रह किया गया था लेकिन दोनों अधिकारियों ने मिलवाने से इंकार कर दिया था। इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी गेस्ट हाउस पहुंच गये। जहां पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर राज्यपाल ने जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हेमलता पटेल को अनुमति देकर अपने कक्ष में बुलवाया और ज्ञापन लिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में शहर की सीवर समस्या के निदान सहित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व रेल कोच कारखाने में स्थानीय लोगों को पच्चीस से तीस प्रतिशत रोजगार दिये जाने, तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर बदसूरत किये गये शहर को फिर से आबाद करने सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह चौहान, विनय तिवारी, राजन तिवारी, पंकज सिंह गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे।
विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल से मिल सके कांग्रेसी
Total Page Visits: - Today Page Visits: