मीटर से छेडछाड व कटियांबाजो पर हुयी कार्रवाई, बडे बकायेदारो की गुल हुयी बत्ती
विद्युत विभाग अभियान में लोगो के बिल चेक करते।
फतेहपुर। विद्युत बकायेदारों एवं कटियाबाजो के खिलाफ चलाये गये अभियान में मीटर के साथ छेडछाड करने वाले ढाई दर्जन से अधिक उपभोक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। तो वही बडे बकायेदारो की लाइन काटी गयी। विद्युत विभाग की इस अभियान से उपभोक्ताओ में हडकम्प मचा रहा। शनिवार को अधिशाषी अभियन्ता प्रभाकर पाण्डेय के नेतृत्व में बडे बकायेदारो एवं चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसमें पांच विच्छेदन टीम, दो मीटर बदलने की टीम एवं विजिलेन्स टीम के अलावा अवर अभियन्ता व उपखण्ड अधिकारी विनय सिंह मौजूद रहे। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता आनन्द प्रकाश भी मौजूद रहे। अभियान पनी मोहल्ले से शुरू किया गया जो तकिया तले, मुराइनटोला, पीलू तले चौराहा, चौक इलाके मे ंचलाया गया। अभियान टीम के पहुचते ही उक्त क्षेत्रो में कटियाधारी अपनी-अपनी कटिया उतारने लगे और दुकानदार दुकानो के सटर बन्द कर भागने लगे। इस दौरान उपभोक्ताओ के बीच टीमो को देखकर हडकम्प मचा रहा। अधिशाषी अभियन्ता प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि अभियान के दौरान 34 लाख 5 हजार रूपये के बकाये पर 175 घरेलू व 18 लाख रूपये पर 45 दुकानो की लाइन काटी गयी। इस दौरान 55 मीटर बदले गये। उपभोक्ताओ के मीटर में 32 रीडिंग अवरोध पायी गयी। जिसमें 26 कटियाधारियों व 6 उपभोक्ताओ के मीटर में छेडछाड करने पर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। अधीक्षण अभियन्ता आनन्द प्रकाश ने बताया कि दस हजार रूपये से उपर वाले बकायेदारो की आरसी भेजी जा रही है। जो भी बकायेदार हो वह समय से बिजली का बिल जमा करें। टीम में एसडीओ विनय सिंह, जेई शिवबाबू निषाद, शान्तिनगर जेई अनित, टीजूटी संजीव कुमार, विनीत, अमन वर्मा, राकेश, पवन, अश्वनी, ठेकाकर्मी सोनम िंसह, प्रिया सोनी, दिव्याशी सोनी, आरती, नीलू, स्वेता, अन्जुम, शबाना आदि मौजूद रहे।
विद्युत विभाग ने चलाया अभियान, 32 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज
Total Page Visits: 1959 - Today Page Visits: 1