विद्यालय से चोरी हुए सोलर पैनल के साथ तीन गिरफ्तार
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक माह पूर्व चोरी गये सोलर पैनलों के साथ थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के सभी पैनल भी बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक खागा अंशुमान मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रमेश के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे सोलर पैनल एक जून को चोरी हो गये थे। जिसका मुकदमा थाने पर दर्ज कराया गया था। घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के कुशल निर्देशन व उनके पर्यवेक्षण में खखरेरू थाना पुलिस लगी हुयी थी। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने चोरी के पैनल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम नियामत पुत्र जहीरूद्दीन, रामनरेश पुत्र गरीबदास निवासीगण ग्राम बैरी थाना खखरेरू व पवन पुत्र संजय कोरी निवासी ग्राम सरसवां थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी बताया। जबकि चौथा अभियुक्त चुन्ना उर्फ छोटू पुत्र गुलाब निवासी ग्राम बैरी थाना खखरेरू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सीओ ने बताया कि चोरी के चार सोलर पैनल का अनुमानित मूल्य लगभग 60000 रूपये है। सभी चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी सुनिश्चित करने वाली टीम में खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव, हेड कांस्टेबिल कमलेश यादव, अजय तिवारी, कन्हैया लाल, कांस्टेबिल अरविन्द कुमार व मदन कुमार शामिल रहे।