मार्च्युरी हाउस में खड़े मृतक के परिजन
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तीनगर हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 26 वर्षीय बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के खेलदार मुहल्ला निवासी मो0 सुबहान का पुत्र मो0 रियाज उर्फ शहंशाह जो बुलेट एजेन्सी के समीप स्थित मोबाइल एजेन्सी में काम करता था। बताते हैं कि आज दोपहर वह मोटरसाइकिल से पार्सल लेकर थरियांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शान्तीनगर के समीप हाईवे पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हे गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Total Page Visits: 1523 - Today Page Visits: 1