फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने गश्त के दौरान काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी नन्दलाल सोमवार की सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र स्व0 शिवबालक निवासी रारी खुर्द के घर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है।
Total Page Visits: - Today Page Visits: