सदर तहसील में धरना देते लेखपाल
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रान्तीय आहवान पर मांगों की पूर्ति के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन के तहत मंगलवार को जिले की तीनों तहसील मुख्यालयों पर स्थानीय नेताओं की अगुवई में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसके चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस में बाधा आयी। धरने की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता सदर तहसील अध्यक्ष रामनरेश निषाद व संचालन मंत्री राजाराम ने किया। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष कंधईलाल, जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अनिल कुमार वर्मा आदि ने धरने को सम्बोधित करते हुए मांगों को सरकार से पूरा किये जाने पर जोर दिया। नौ सूत्रीय मांगों में एसीपी की विसंगति को दूर करने, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू पेंशन विसंगति को दूर करने, लेखपाल का पद नाम परिवर्तित करने आदि की मांगे शामिल हैं। इसी तरह बिन्दकी व खागा तहसील मुख्यालयों पर भी उपसंघ के अध्यक्षों के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना देकर अपनी-अपनी तहसील के उप जिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपे।
लेखपालों ने धरना देकर सरकार को ज्ञापन भेजा
Total Page Visits: 962 - Today Page Visits: 1