रोजगार मेले में प्रतिभाग करते अभ्यर्थी
फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सहित अन्य प्रान्तों की कम्पनियों ने शिरकत की। मेले में आठ सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 89 बेरोजगारों को जाब मुहैया कराये गये। जॉब मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।
जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें आकिया ह्यूमन कैपिटल सो0प्रा0लि0 लखनऊ, जय शक्ति बायोटेक प्रा0लि0 कानपुर, न्यू यूनीकेयर हेल्थ सोसाइटी प्रा0लि0 पटना, पुखराज हे0के0 प्रा0लि0 जालंधर पंजाब एवं बंडल टेक्नालाजी प्रा0लि0 कानपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आठ सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार लेने वालों में आकिया के प्रतिनिधि रजनीश सिंह, जय शक्ति के अनमोल साहू, न्यू यूनीकेयर के दीपक शर्मा, पुखराज के अजय मलिक एवं बंडल टेक्नालाजी के नागेन्द्र पाल व रोजगार मेला प्रभारी शशांक पाण्डेय शामिल रहे। साक्षात्कार के बाद आकिया ने 16, जय शक्ति ने 14, न्यू यूनीकेयर ने 17, पुखराज ने 29 एवं बंडल टेक्नालाजी ने 13 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया। मेले में कुल 89 अभ्यर्थियों का चयन करके जॉब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण तिवारी, लाल सिंह, हशमत अली, आशुतोष वर्मा, आशीष दीक्षित, चन्द्र किशोर, सुखनन्दन सक्सेना व जमीर ने मेले की सफलता में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
रोजगार मेले में 89 को कम्पनियों ने दिया जॉब
Total Page Visits: 808 - Today Page Visits: 1