नऊवाबाग हाईवे किनारे के आधा सैकड़ा लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
डीएम को ज्ञापन देने जाते नऊवाबाग के बाशिन्दे व व्यवसायी
फतेहपुर। वर्तमान समय में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कानपुर-प्रयागराज हाईवे का चौड़ीकरण (छह लेन) किया जा रहा है। जिसमें नऊवाबाग बाईपास के दोनों ओर बसें लोगों को नोटिस देकर मकान व दुकान हटाये जाने के निर्देश प्राधिकरण द्वारा दिये गये हैं। जिससे चिन्तित आधा सैकड़ा लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हाईवे प्राधिकरण से मुआवजा दिलाये जाने की गुहार लगायी है।
नऊवाबाग बाईपास के किनारे मकान व दुकान के लगभग आधा सैकड़ा स्वामी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि वह सभी लगभग पचास वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकान व दुकान बनाकर व्यवसाय करके अपना व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बताया कि नोटिस के जरिये सूचित किया गया है कि अविलम्ब निर्माण को हटा लें। ऐसी स्थिति में उनके सामने रहने एवं भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कहा कि समस्या को देखते हुए उक्त मकान व दुकान के एवज में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मुआवजा दिलाया जाना आवश्यक है। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण एवं रहने के लिए कहीं व्यवस्था कर सकें। बाशिन्दों व दुकानदारों ने जिलाधिकारी से इस समस्या को देखते हुए होने वाले नुकसान का मुआवजा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से दिलाये जाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर कामिल खां, सगीर अहमद, मो0 खलील, रोहित गुप्ता, मोबीन, रमेश चन्द्र, शफीक, दयाकार, अमित, उदयभान मौर्य, पिन्टू मौर्य, नफीस, देवनारायण, धु्रव कुमार लोधी, रतन लाल बाजपेयी, नसीर अहमद, सोनेलाल, पन्नालाल, रियाज, पप्पू, रामशकर, रईसा बानो आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मुआवजा दिलाये जाने की मांग
Total Page Visits: 367 - Today Page Visits: 2