फतेहपुर के मवईधाम के मूल निवासी स्वामी परमानंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट में खुद का नाम शामिल होने पर खुशी जाहिर की है…उन्होंने कहा कि अच्छा है भगवान की जन्मतिथि से मंदिर का निर्माण कार्य शुरु होगा…वहीं ‘श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट में शामिल होने पर स्वामी परमानंद ने जताई खुशी, कहा भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य उन्हीं की जन्मतिथि से होगा, साथ ही सरकार को धन्यवाद भी देते हुए कहा कि हम पर विश्वास किया है…ये बहुत अच्छा है… उन्होंने कहा कि अयोध्या इतनी सुंदर बनेगी कि लोग पहचान नहीं पाएंगे, बतादें कि स्वामी परमानंद फतेहपुर के मवईधाम के मूल निवासी हैं और अपने स्कूल स्वामी परमानंद बालिका इंटर कॉलेज मवईधाम में स्कूल बच्चों के बीच भी पहुंचे थे, स्कूल की प्रबंधिका और उनकी शिष्या साध्वी विभू चेतना ने छात्राओं को इस बात से अवगत कराया कि स्वामी जी को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण ट्र्स्ट में 15 सदस्यीय लोगों में शामिल किया गया है
राम नवमी से शुरु होगा मंदिर निर्माण- स्वामी परमानंद
Total Page Visits: 655 - Today Page Visits: 1