राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं वहीं इससे लड़ने के लिए दवाओं सहित उपकरणों की व्यवस्था के लिए लोग दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने अपनी निधि से डीएम राहत कोष में दस लाख रूपये दिये। उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुट होकर रहें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
हुसैनगंज विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी को भेजा। जिसमें निधि से डीएम राहत कोष में दस लाख रूपये देने की बात कही है। राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी को एकजुट होकर रहना है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। लाक डाउन में अपने घर की लक्ष्मण रेखा न लांघे। बाहर निकलने व भीड़ लगाने से कोरोना के फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी वजह से पूरे देश में इक्कीस दिन का लाक डाउन किया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये जलाकर संकल्प लेने का आहवान किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर की लक्ष्मण रेखा न लांघे। उनके इस आहवान पर हमें एकजुट होकर दीये जलाना है और यह संकल्प लेना है कि हम बेवजह घर से नहीं निकलेंगे। उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है। उनकी विधानसभा में भी यदि किसी को कोई दिक्कत हो तो वह तत्काल उनसे सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
राज्यमंत्री ने निधि से डीएम राहत कोष में दिये दस लाख
Total Page Visits: 379 - Today Page Visits: 1