पीयूष व दिव्यांशी यादव ने अर्जित किया पहला स्थान
मंचासीन पदाधिकारी व पुरस्कार लिये सफल प्रतिभागी
फतेहपुर। जिला काग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 75वी वर्षगॉठ के अवसर पर चालू माह की एक तारीख को सादीपुर स्थित प्लेवे इग्लिस स्कूल में सम्पन्न करायी गयी सम्मान ज्ञाप प्रतियोगिता का पुंरस्कार वितरण रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों 39 अंक पाने वाले पीयूष कुमार को लैपटॉप व दिव्यांशी यादव को प्रथम पुरस्कार के रूप में सैमसंग का टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तीसरा स्थान अर्जित करने वाले शिवम गुप्ता को साइकिल भेट कर उत्साहवर्धन किया गया।
समारोह की अध्यक्षत जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेमदत्त तिवारी ने शिरकत की। समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती बन्दना से किया गया। स्वागत मंच के बाद शिक्षिको के विशेष सहयोग करने पर उन्हे माला व साल भेट कर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालो को जहां बडे पुरस्कार दिये गये वही 71 बच्चो को घडी देकर पुरस्कृत किया गया। पूर्व सांसद राकेश सचान एआईसीसी सदस्य अभिमन्यु सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय अवस्थी ने राजीव गांधी के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली। जिला काग्रेस कमेटी के महामत्री एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्र का मंच से स्वागत किया गया। समारोह का संचालन अरूण जयसवाल ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था मे डा0 अमित मिश्रा नीटू, शिवाकान्त तिवारी, राजन तिवारी, उदित अवस्थी, छात्र संगठन के वलयदत्त, श्रवण कुमार सिंह गौड, राजेन्द्र सिंह लोधी, वीरेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह चौहान, पीयूष दीक्षित, अशोक दुबे, आशीष गौड, पंकज सिंह गौतम, सुरेश तिवारी, बृजेश मिश्रा, विनोद द्विवेदी कल्याण सिंह, बबलू कालियां, विनय तिवारी सहित बडी संख्या में काग्रेसजन रहे।
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरित
Total Page Visits: - Today Page Visits: