महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष अभिभावकों ने रखी समस्याएं
छात्राओं की सुरक्षा व अन्य गतिविधियों में समस्याएं नहीं आयेंगी आड़े-डा0 अपर्णा
सम्मेलन को सम्बोधित करते वक्ता एवं मंचासीन प्राचार्या
फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक/सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आरम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। सम्मेलन का संचालन शिक्षक अभिभावक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 प्रतिमा गुप्ता के द्वारा किया गया। सम्मेलन में अधिकतर छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने खुलकर महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष अपनी समस्यायें एवं छात्राओं के बेहतर पठन-पाठन माहौल को और उच्चतीकृत करने हेतु अपने सुझाव भी रखे।
शिक्षक-अभिभावक प्रकोष्ठ द्वारा निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्राओं के अभिभावकों को सम्मान देकर उनके मान बढ़ाने का काम किया जायेगा। जिसके तहत खुशनुमा, रश्मि शुक्ला एवं प्रियंका वर्मा के अभिभावकों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनसे अनुरोध किया गया कि अपनी छात्रा को इसी प्रकार अवसर देते हुए आगे बढ़ने का मार्ग दर्शन करने का प्रयास करते रहें। इसी क्रम में विभिन्न प्रकोष्ठों के उन्नयन हेतु आईक्यूएसी के प्रभारी डॉ0 रमेश बाबू ने छात्राओं एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सम्मिलित होने का प्रयास करें। प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ0 प्रशान्त द्विवेदी ने छात्राओं को सोशल मीडिया को अपने पठन-पाठन के लिए उपयोगी तरीके से प्रयोग करने की सलाह दी। डॉ0 सरिता गुप्ता एवं डॉ0 शोभा सक्सेना ने छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों को और अधिक तत्पर होकर प्रयास करने के लिए कहा। महाविद्यालय प्राचार्या एवं प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने सभी छात्राओं व अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि छात्राओं की सुरक्षा पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रयासों को किसी भी समस्या को आडे आने नहीं दिया जायेगा। सम्मेलन के अन्त में डॉ0 गुलशन सक्सेना ने आये हुए समस्त अभिभावकों, छात्राओं एवं महाविद्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित
Total Page Visits: 1848 - Today Page Visits: 1