राखी की दुकान पर रक्षा सूत्र देखती महिला
फतेहपुर। भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी बहनों ने शुरू कर दी है। बाजार से अपनी मन पसन्द राखियां भी खरीदना शुरू कर दिया है। पर्व को नजदीक देख बाजारों में सजी राखी की दुकानों में काफी रौनक बढ़ गयी है।
हिन्दू रीति रिवाजों में रक्षाबंधन का पर्व खास अहमियत रखता है। इस पर्व पर बहनें भाइयों के कलाई में राखी का धागा बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। बहनें जहां अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आ रही है। वहीं धागे के इस अटूट बंधन में बंधने के लिए भाई अपनी बहनों का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। 15 अगस्त को सुबह से ही राखी बांधने और बंधवाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर बहनों ने अभी से ही शुरू कर दी। यह पर्व मुस्लिम समुदाय में भी मनाया जाता है। कहीं मुस्लिम भाइयों को हिन्दू बहनें राखी बांधती हैं तो कहीं हिन्दू भाइयों को मुस्लिम बहनें रक्षा सूत्र बांधती है। जिससे दोनो समुदाय के बीच प्रेम की भावना और बलवती होती है। साथ ऐसे पर्वांं से एकता भी मजबूत होती हे। दोनों ही समुदाय के परिवारों के बीच रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है। यू ंतो राखी की दुकाने पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर सज गयी हैं जिससे बाजारों मे रौनक बनी हुयी है लेकिन चौक में तो राखी की दुकाने जिस तरह से सजी रहीं। उससे साफ झलका कि बहन भाई के इस अटूट रिश्ते में कितनी ताकत है। जो भाई और बहन को इस पर्व पर किसी कोने से भी एक पास खीच लाता है। सुबह से लेकर शाम तक राखी की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है।
रक्षा सूत्र खरीदने के लिए दुकानों में उमड़ रही बहनों की भीड़
Total Page Visits: 3018 - Today Page Visits: 1