स्वीट हाउस में मिठाई की खरीददारी करते लोग
फतेहपुर। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व कल (आज) समूचे जनपद में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी थी। बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। बाजार में सजी राखी व मिठाईयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुयी हैं। राखी की विभिन्न वैरायटी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
हिन्दू रीति रिवाजों में रक्षाबंधन का पर्व खास अहमियत रखता है। इस पर्व पर बहनें भाइयों के कलाई में राखी का धागा बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। बहनें जहां अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आ रही है। वहीं धागे के इस अटूट बंधन में बंधने के लिए भाई अपनी बहनों का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। कल (आज) सुबह से ही राखी बांधने और बंधवाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियों को बहने अन्तिम रूप दे रही हैं। शहर के चौक, देवीगंज, बाकरगंज, लाठी मोहाल सहित कई अन्य स्थानों पर राखी की दुकाने सजी हुयी हैं। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं है। राखी की सजी दुकानों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि भाई-बहन का अटूट रिश्ते में कितनी ताकत होती है। राखी के साथ-साथ शहर के विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी। लोग सुबह से ही मिठाईयों को खरीदकर घर ले जाते दिखे। बस स्टाप व रेलवे स्टेशन के समीप सजी मिठाई की दुकानों पर यात्रियों ने घर जाने से पहले ही मिठाई खरीद कर रख ली। बस स्टाप पूरा दिन यात्रियों से खचाखच भरा रहा। मार्गों पर जाम जैसा नजारा दिखाई दिया।
रक्षाबंधन पर्व आज, राखी व मिठाई की जमकर हुयी बिक्री
Total Page Visits: - Today Page Visits: