यू पी के बलिया में फेफना थाना अंतर्गत एक प्रतिष्ठित आटा मिल ‘श्री बाल देव इंडस्ट्री’ सागरपाली के मालिक अपने ही गाँव के शिकायतकर्ता से परेशान है| शिकायत कर्ता के द्वारा नोडल अधिकारी से किये गए शिकायत के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी स्थित मिल पर पहुँच मिल के हर कोने को खंगाला और सघनता से जाँच किया जहा कुछ खामिया मिली पर वो संतोष जनक नहीं रहा| आपूर्ति अधिकारी की माने तो शिकायत कर्ता के आधार पर यदि कुछ गलत पाया जाता है तो उसके मुताबिक कार्रवाई होती है यदि नही पाया जाता तो उसके मुताबिक कार्रवाई होती है|
पीड़ित आटा मिल मालिक वीरेंद्र प्रताप गिरी रोते हुए कहा की गाँव के ही एक हिस्ट्री सीटर टाप 5 अपराधी हिमांशु शेखर श्रीवास्तव मुझसे 20 हजार रूपये की प्रतिमाह डिमांड कर रहा है नही देने पर हमे परेशान करने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रहा है| तमाम शिकायतों के बावजूद मुझे प्रशासन से क्लीनचिट मिलता है| बावजूद हमे उसके द्वारा परेशान किया जाता है और शिकायत पर अधिकारी मेरे मिल को शील कर के चले जाते है| जिससे मुझे लाखो का नुकसान होता यदि योगी सरकार मेरी बात नहीं सुनी तो हमें मजबूरन यह मिल बंद करना पड़ेगा|
Total Page Visits: 1446 - Today Page Visits: 1