सपा के दिग्गज और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का योगी सरकार के गौ संरक्षण को लेकर का बड़ा बयान दिया है। यूपी में बलिया जिले के अपने निजी आवास पर रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी पर जमकर सियासी तीर चलाए। मीडिया से बात चीत में विपक्ष की राजनीति करते हुए योगी सरकार के गौ आश्रय स्थल को आश्रय स्थल नही सबसे बड़ा कसाई स्थल बताया। चौधरी ने कहा जितनी कसाईयो के हाथों नही कटी गाये उससे ज्यादे योगी के गौ आश्रय स्थल में मरे। चौधरी यही नही रुके उन्होंने यूपी के मुख्य मंत्री योगी को विकास के नाम पर “मुंह मे राम बगल में छुरी” की तर्ज पर जनता के साथ कर रहे है छल, की बात कही तो वही राम के नाम पर जनता को गला रेतने का काम कर रहे है बताया।
Total Page Visits: 522 - Today Page Visits: 1