फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम सिठौरा में रविवार की देर शाम पिता की डांट से क्षुब्ध लगभग 18 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सिठौरा गांव निवासी श्रीचन्द्र का पुत्र फूलचन्द्र को देर रात उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
Total Page Visits: 1432 - Today Page Visits: 5