बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों का बढ़ा प्रकोप
– सदर अस्पताल की ओपीडी में उमड़ रही मरीजों की भीड़
फतेहपुर। पल-पल बदल रहे मौसम के कारण इन दिनों संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पसार दिये हैं। जिसके चलते घर-घर मरीज देखे जा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें लग रही हैं। इसके अलावा निजी नर्सिंग होम व क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।
बताते चलें कि लगभग दो माह से भीषण गर्मी का प्रकोप जिले की जनता झेल रही थी। इधर एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। कभी धूप कभी छांव के कारण उमस ने लोगों को घेर रखा है। मानसून समय से न आने के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश समय से न होने के कारण संक्रामक बीमारियां हावी हो गयी हैं। घर-घर पेट व सिर दर्द, वायरल फीवर, खासी, जुकाम समेत अन्य बीमारियों के चपेट में लोग आ रहे हैं। जिसके चलते सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें चिकित्सकों को दिखाने के लिए लगी हुयी है। पर्चा बनवाने के लिए भी मरीजों को लम्बी लाइन लगाकर खड़े देखा जा रहा है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में बढ़ गयी है। इसके अलावा निजी नर्सिंग होम व क्लीनिकों में भी मरीजों को लाइने लगाकर देखा जा सकता है। इस बाबत जब चिकित्सकों से बात की गयी तो उनका कहना रहा कि यह मौसम अत्यंत नाजुक है। इस मौसम में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप रहता है। इससे बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। खान-पान पर भी लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए। ठण्डे पानी के साथ-साथ अन्य पेय पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को क्वायल की अपेक्षा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। चिकित्सकों ने कहा कि सावधानी ही संक्रामक बीमारियों से बचाव है। इसके अलावा अधिक समय से बुखार या खासी आने पर चिकित्सक को तुरन्त दिखाना चाहिए।