हरदोई की कोतवाली देहात इलाके में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक 20 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकलने मे सफ़ल रहा।घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बदमाश लूट की घटना में वांछित था।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।इसी दौरान कोतवाली देहात पुलिस भी चेकिंग कर रही थी।चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे और पुलिस चेकिंग देखकर हरिहरपुर ग्रंट की तरफ भागने लगे।मामला संदिग्ध देखकर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सड़क किनारे छोड़ जंगल मे घुस गए और फॉयरिंग शुरू कर दी।
मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी तो पास ही मौजूद एसओजी टीम भी बताए गए जंगल मे पहुंची।यहां बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के कंधे में गोली लग गयी जबकि उसका एक साथी भाग निकला।घायल बदमाश ने अपना नाम लाखन लखन कंजड़ पुत्र कल्लू निवासी निवासी निजामपुर थाना पिहानी बताया।इस पर थाना सांडी से 20 हजार का इनाम घोषित है और थाना सांडी की लूट के मुकदमे में वांछित था।घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Total Page Visits: 1608 - Today Page Visits: 2