मुख्यमंत्री के शहर में शिक्षा से खिलवाड़
मुख्यमंत्री के गृह नगर गोरखपुर जिले में खजनी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर में राजकीय हाई स्कूल में ना ही कोई शिक्षक नहीं कोई छात्र नजर आते हैं ! बता दे यह राजकीय हाई स्कूल करीब 5 साल पहले बना है! इस स्कूल में प्रधानाध्यापक शिक्षक महीने में एक से दो बार ही स्कूल पर आते हैं ! इसे देखते हुए ग्रामीणों ने कई बार आला अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन इसका कोई प्रभाव शिक्षकों पर नहीं पड़ा मुख्यमंत्री के गृह शहर का हाल जब यह है तो बाकी शहरों का क्या हाल होगा। इस शिक्षा व्यवस्था से यह बात सोचने पर मजबूर कर देता है । कि कोई भी अपने बच्चों को क्यों नहीं भेजना चाहता है सरकारी स्कूलों में।
Total Page Visits: - Today Page Visits: