फतेहपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के तत्वाधान में एक बैठक आहूत कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए जम्मू कश्मीर में एक देश, एक प्रधान, एक विधान व एक निशान का परचम फहराने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी गयी। उम्मीद जाहिर की गयी कि आगे भी देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने का काम प्राथमिकता पर रहेगा।
फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिह की अगुवई में मंगलवार को पटेलनगर स्थित लौह पुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कश्मीर से धारा 370 को हटाने व 35 ए को खत्म करने पर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर राम सिंह पटेल, संजय सचान, कमलेश योगी, गुरू प्रसाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमल सिंह, गायत्री सिंह, ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, अपर्णा पाण्डेय, सर्वेश पटेल, दीपू प्रधान सहित तमाम लोग रहे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: