प्रतिभाओं के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही एकेडमी
– अव्यवस्थाओं के बीच आडीशन में वसूले गये तीन-तीन सौ रूपये
फतेहपुर। प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से एक एकेडमी द्वारा उगाही का नायाब तरीका निकाला गया है। एकेडमी के बैनर तले रविवार को सिविल लाइन स्थित एक स्थान पर मिस्टर, मिस एण्ड मिसेस के नाम पर आडीशन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अलावा कई अन्य जनपदों के लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रति प्रतिभागी से आडीशन के नाम पर तीन-तीन सौ रूपये वसूल तो लिये गये लेकिन कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाएं इस कदर हावी रही कि प्रतिभाग कर रहे महिला एवं पुरूषों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ा।
ब्राडवेल डांस एकेडमी एवं खाविश ड्रीम फैशन के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर, मिस एण्ड मिसेस फतेहपुर का आयोजन किया गया। जिसमें डांस, माडलिंग और सिंगिंग की प्रतिभाओं ने शिरकत की। श्रवण आडीशन में भाग लेने के लिए जनपद के अलावा इलाहाबाद, कानपुर, बांदा व अन्य जनपदों के प्रतिभागी भी आये। इनमें महिला, पुरूष, युवक व युवतियां शामिल रहीं। आयोजन स्थल पर आयोजकों द्वारा की गयी व्यवस्थाएं आडीशन को चिढ़ा रही थीं। एक हाल में लगभग चार सौ प्रतिभागी व उनके अभिभावकों के एकत्र हो जाने से उमस भरी गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया। बताया जाता है कि आडीशन में प्रतिभाग करने वाले प्रति प्रतिभागी से तीन सौ रूपये की वसूली की गयी। इतना ही नहीं तीन सौ प्रतिभागियों के अलावा सौ अन्य प्रतिभागियों से भी इतनी ही रकम एकत्र की गयी है। बताया जाता है कि आयोजकों को शहर के चुनिन्दा लोगों का संरक्षण हासिल है। जिसके चलते वसूली की जा रही है। कार्यक्रम की जज के रूप में माडल मुस्कान सिंह, प्रोफेशनल फैशन कोरियोग्राफर अभिनव जाय जैदी, माडल गौरव वर्मा, आदर्श अग्रहरि तथा ब्राडवेल डांस एकेडमी के चेयरमैन अतिन रस्तोगी, आयोजक प्रशांत राज सिंह के अलावा राज अग्निहोत्री, गोलू, अर्पित सिंह व अमित भी रहे। आयोजन को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं तैरती रहीं। कुछ लोगों का कहना था कि प्रतिभाओं के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से वसूली किया जाना मुनासिब नहीं है। क्योंकि प्रतिभाओं को यदि कोई ईमानदारी से आगे बढ़ाना चाहता है तो निःशुल्क प्रयास करने चाहिए।