फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी पितनी देवी अपने दामाद नीरज पुत्र संतोष निवासी सत्तेपुर थाना मलवां के साथ मोटरसाइकिल से दवाई कराने गयी थी। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव के समीप पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे दोनों घायल हो गये। इसी प्रकार हुए सड़क हादसे में थरियांव थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव निवासी रज्जन पाल का 36 वर्षीय पुत्र श्रवण, सत्यप्रकाश की 25 वर्षीय पत्नी रामसखी व राम विशाल का 24 वर्षीय पुत्र लक्ष्मीकांत घायल हो गये। इसी क्रम में खागा कोतवाली क्षेत्र के दुघौलपुर गांव निवासी रामशंकर की 45 वर्षीय पत्नी कोमल सिंह व इसी थाने के पैरी गांव निवासी महादेव का पुत्र धर्मराज घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
मार्ग दुर्घटनाओं में सात घायल
Total Page Visits: - Today Page Visits: