मामूली विवाद में युवक ने चलाई गोली दो लोग घायल
हरदोई के शाहाबाद में देर रात बस स्टैंड पर शराब के नशे में दो युवकों में विवाद हो गया और विवाद ज्यादा बढ़ जाने के कारण फायरिंग शुरू हो गई जिसमें दो युवक घायल हो गए।घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को नही दी गयी है।
मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद का है।यहां के निवासी शानू पुत्र राशिद अहमद और आफताब पुत्र जलील अहमद दोनों शराब के नशे में थे और दोनो बस स्टैंड स्थित शाहाबाद फिलिंग स्टेशन के निकट खड़े थे।दोनों के मध्य पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बाद में फायरिंग होने लगी जिसमे शानू के गोली पेट में लगी जबकि आफताब के भी गोली लगी।फायरिंग की आवाज सुनकर बस स्टैंड पर दहशत का माहौल हो गया।दोनो को इलाज के लिये सीएचसी शाहाबाद लाया गया जहां दोनो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हरदोई रेफर कर दिया है।
Total Page Visits: 1236 - Today Page Visits: 1