देवी मां के पण्डाल में आरती करते भक्त
फतेहपुर। मां दुर्गा के सजे पंडालों एवं मंदिरों में शेरवाली के दर्शन पूजन को श्रद्धा का जनसैलाब उमड रहा है। भक्ति भावना से ओत प्रोत श्रद्धालु मां के दरबारों में सुबह शाम दर्शन को पहुंच रहे है। सातवें दिन मां सप्तम कालरात्रि के दर्शन के लिये मंदिरों में भारी भड़ी रही। वहीं पंडालों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
नवदुर्गा महोत्सव के सातवें दिन आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का श्रृंगार कर पूजन अर्चन किया गया। दुर्गा पण्डालों देवी मंदिरो एवं देवालयों में पूजा की थाल लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के पत्थरकटा चौराहा, पटेलनगर, राधानगर, बाकरगंज, आबूनगर, रामगंज पक्का तालाब, चौक स्थित, हनुमान मंदिर, शांतीनगर, कलक्टरगंज, देवीगंज, सिविल लाइन, हाइडिल कालोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सजे दुर्गा पण्डालों पर भव्य सजावट के बीच मॉ की अद्भुत बिखर रही छटा देखते ही बन रही है। सजे पण्डालों में शाम को आरती के समय ढोल, ताशो एवं ढोलक मंजीरों की थाप पर भक्त झूम-झूम कर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। वातावरण मॉ के जयकारे से गूंज रहा है।
मां कालरात्रि के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Total Page Visits: - Today Page Visits: 1