सदर तहसील में धरना देते लेखपाल
फतेहपुर। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जिले के लेखपालों का धरना सदर तहसील में अनवरत जारी है। लेखपालों का कहना रहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
गुरूवार को धरने की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष ऊधौश्याम त्रिपाठी ने की। लेखपाल संवर्ग की आठ सूत्रीय मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय शासन द्वारा न लेने के कारण प्रान्तीय निर्देश पर पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए सभी साथी धरना स्थल पर सुबह दस बजे से चार बजे तक बैठे और आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अपने-अपने विचार रखे। संचालक द्वारा बताया गया कि प्रान्त निर्देश के क्रम में 27 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा घेराव पर ही धरना पूर्ववत जारी रहेगा। इस मौके पर चिन्तारमण पाण्डेय, बहाउद्दीन सिद्दीकी, उमादत्त तिवारी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कु0 अभिलाषा, विवेक तिवारी, भोला प्रसाद, मयंक तिवारी, धर्मपाल सिंह, सुनील कुमार द्वितीय, दीपक तिवारी, सुजीत कुमार यादव, नरपत सिंह, प्रेमचन्द्र पटेल, अमित कुमार, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विपिन यादव आदि मौजूद रहे।
मांगों को लेकर लेखपालों का धरना अनवरत जारी
Total Page Visits: 486 - Today Page Visits: 1