नारेबाजी करतीं आशा बहुएं।
फतेहपुर। आशा बहू संघ के बैनर तले आशा बहुओं ने शुक्रवार को नहर कालोनी परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आशा बहुएं कलेक्ट्रेट पहुंची जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों का शीघ्र निराकरण किये जाने की मांग की।
आशा बहू संघ की जिलाध्यक्ष रानी पटेल ने धरने की अध्यक्षता की। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आशा बहुएं काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करती चली आ रही हैं। लेकिन आज तक केन्द्र व प्रदेश सरकार ने उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की। जिससे आक्रोशित होकर आज फिर से धरना दिया जा रहा है। धरने के पश्चात आशा बहुएं नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें आशा को न्यूनतम 18 हजार तथा आशा सहयोगिनी को 24 हजार प्रतिमाह वेतन का भुगतान सुनिश्चित किये जाने, आशा/आशा सहयोगिनी को कार्य के दौरान दुर्घटना होने या मृत्यु होने पर पांच लाख की एकमुश्त भुगतान किये जाने, रिटायरमेन्ट बेनिफिट के रूप में एकमुश्त पांच लाख रूपये का भुगतान किये जाने, अनुभवी आशा/आशा सहयोगिनी को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था किये जाने, उम्र का बंधन हटाते हुए आशा/आशा सहयोगिनी को एएनएम व आशा सहयोगिनी को आशा पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने, आशा वर्कर्स को चिकित्सालयों में विश्राम स्थल की व्यवस्था किये जाने, संगठित कामगारों हेतु प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन लाभार्थी हेतु आयु 40 को हटाकर 60 वर्ष किये जाने, आशा/आशा सहयोगिनी को वर्ष में दो बार गणवेश (पोशाक) अथवा ड्रेस का भुगतान सुनिश्चित किये जाने, आयुष्मान भारत का लाभ आशा/आशा सहयोगिनी को दिये जाने तथा अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए एक हजार यात्रा भत्ता का भुगतान किये जाने की मांगे की। इस मौके पर सचिव बदरून्ननिशा, लक्ष्मी, गुड़िया, सरोज मधुबाला, ममता, अनूपा, शकुन्तला, पुष्पा देवी, सुनीता, रेखा साहू, अनीता, कमलेश, राधा देवी, सीमा देवी, रीता देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहीं।
मांगों को लेकर आशा बहुओं ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
Total Page Visits: - Today Page Visits: