फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा में बीती रात घर मे सो रही एक लगभग 27 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी बनवारी की पत्नी पूजा देवी बीती रात अपने कमरें में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजनो ने आनन-फानन उसे बिन्दकी सीएचसी में भर्ती कराया।
Total Page Visits: 922 - Today Page Visits: 4