फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत खखरेरू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पिकअप में ले जा रहे दो मवेशी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इसी बीच पिकअप लोडर नं0 यूपी-71टी/5745 आते दिखाई दी। जिसे रोक कर पुलिस ने तलाशी लिया तो लोडर में लदी दो भैंस बरामद किया। पुलिस ने मो0 गुफरान पुत्र नियाजुल हक निवासी खैरेई व मुराद पुत्र चिराग अली निवासी गांधी पार्क को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान मुराद के पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
मवेशियों के साथ दो हिरासत में
Total Page Visits: - Today Page Visits: