फतेहपुर। मदर टेरेसा फॉउंडेशन के नेशनल चेयरमैन डा0 मो0 नासिर खान द्वारा सपा नेता चौधरी मंजर यार को संगठन का प्रदेश महासचिव व कानपुर मण्डल का प्रभारी मनोनीत किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर चौधरी मंजर यार ने बताया कि संगठन द्वारा जिस आशा एव विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदाई सौंपी गयी है वह उस पर खरा उतरे हुए सदैव कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ स्वास्थ, शिक्षा, सामाजिक एकता सदभाव व भाईचारा बनाये रखने व राष्ट्रहित के अनेक कार्यो में बढ़-चढ़ कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाजसेवा से बढ़कर कोई कार्य नही होता। चौधरी मंजर यार के प्रदेश महासचिव बनने पर समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Total Page Visits: 639 - Today Page Visits: 1