बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के आरजी कंधला रोड पर बने एक मदरसे दारुल कुरान हमीदिया में पुलिस ने कल छापेमारी की थी। पुलिस ने इस मदरसे में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी ।छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से चार तमंचे एक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने आज 6 आरोपियों को अवैध शस्त्रों की तस्करी में जेल भेज दिया है।
एसपी संजीव त्यागी ने अवैध शस्त्रों की तस्करी का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के मुख्य आरोपी मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद, अजीजुर रहमान, जफर, सिकंदर अली और मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार तमंचे , एक पिस्टल, 6 मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग मदरसे में जरूरत के मुताबिक खरीदने आये लोगो को शस्त्र देने का काम करते थे । विभिन्न जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी आरिफ और आसिफ गिरफ्त से बाहर हैं।पकड़े गए सभी आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का काम करते थे और इनसे जो रुपया मिलता था।उसे मदरसे के कामों में खर्च कर लेते थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: